Genius MF 1035 DI Mahashakti / प्रतिभावान एमफ 1035 डीआई महाशक्ति
बहुत सारे किसान मित्र MF 1035 DI Mahashakti Tractor के बारे में इंटरनेट पर जानकारी खोज रहे हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई / Massey Ferguson 1035 di की संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं, जिससे उनको इस ट्रैक्टर की संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल सके।
इस प्रकार आज के लेख में आप मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई कीमत / Massey Ferguson 1035 di price से लेकर उसके फीचर्स (Features), फंक्शन्स (Functions), स्पेसिफिकेशन(Specifications), क्वालिटी(Quality) आदि के बारे में विस्तार से जान पाएंगे इसलिए यह पोस्ट उन सभी किसान मित्रों के लिए बेहद खास होने वाली जो इस ट्रैक्टर को खरीदने की सोच रहे हैं। तो चलिए बढ़ते हैं आज के लेख की तरफ।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई फीचर्स / Massey Ferguson 1035 DI Features –
यह मॉडल अपने top features व best options के साथ किसानों के लिए उपलब्ध है। ये फीचर्स निम्न प्रकार से हैं :-
- मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर ( Messi Ferguson 1035 DI Tractor) देखने में आकर्षक व भरोसेमंद है।
- मैसी फर्ग्यूसन 1035 ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 tractor) में ड्राई डिस्क ब्रेक (Dry Disc Brakes) है जो कि प्रभावी ब्रेकिंग क्षमता (effective braking capacity) प्रदान करता है और फिसलन (Slipage) से बचाता है। इन ब्रेक्स के साथ ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस (Turning Radius with Brakes) 2850 MM दिया गया है, जिससे घुमाव पर ट्रैक्टर आसानी से घूम जाता है।
- मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई डीजल टैंक कैपेसिटी (Massey Ferguson 1035 di diesel tank capacity) की बात जाये तो इस ट्रैक्टर के टैंक की तेल भराव क्षमता कुल 47 लीटर (Liter) है। जो किसी भी कार्य को करने के लिए काफी है।
- खेतों में अनेक कृषि गतिविधियों के लिए यह एक विशिष्ट तरीके से डिजाइन किया गया ट्रैक्टर है।
- मेसी 1035 डीआई ट्रैक्टर (Tractor) में क्लच के दो विकल्प उपलब्ध है जो सिंगल क्लच और ड्यूल क्लच प्रकार के आते है। दोनों ही क्लच विकल्प अपने उपयोग मे बेहतरीन प्रर्दशन प्रदान करते है। ड्यूल क्लच का उपयोग मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के उपकरणों का ट्रैक्टर के साथ उपयोग करने के लिए किया जाता है। जिसे किसान अपने कार्यो के अनुरूप चुन सकता है।
- मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti tractor) मे ट्रांसमिशन टाइप भी दो प्रकार का दिया गया है जो स्टाइलिश मेश (Sliding Mesh) पार्शियल कांस्टेंट मेष (Partial Constant Mesh) टाइप मे मिलता है। जिसे किसान अपने कार्यो के अनुरूप चुन सकता है।
- मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti tractor) के गियर बॉक्स (Gear Box) मे कुल 10 गियर्स (Gears) दिए गए है जिनमे 8 फॉरवर्ड (Forward) और 2 रिवर्स (Revers) गियर्स (Gears) के सेट दिए गए है। इन गियर्स द्वारा 30.2 KM/H की
- मिनिमम और मैक्सिमम स्पीड को प्राप्त किया जा सकता है। इन गियर्स सेट (Gears Set) मे 6 फॉरवर्ड (Forward) और 2 रिवर्स (Revers) गियर्स (Gears) का ऑप्शन (Option) भी उपलब्ध है।
- यह एक 2 व्हील ड्राइव (2 Wheel Drive) ट्रैक्टर है और इसे नियंत्रित किया जाना आसान है अतः ऑपरेटरों (Operator) के लिए कोई समस्या नहीं है।
- 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
- इसमें एडजेस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर, टूलबॉक्स, बॉटल होल्डर सहित अतिरिक्त सुविधा मौजूद है जिस कारण यह किसानों के बीच एक लोकप्रिय ट्रैक्टर है।
- मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di Tractor) 6×16 size के फ्रंट टायर (Front Tyre) तथा 12.4×28 size के रियर टायर (Rear Tyre) के साथ आता है। इसमें रियर टायर (Rear Tyre) का एक और ऑप्शन (Option) उपलब्ध है जो 13.6 X 28 size मे आता है। बड़े टायर ट्रैक्टर की जमीन पर पकड़ अच्छी बनाता है और गीले खेत मे फिलसन से बचाता है।
- इस ट्रैक्टर में डीलक्स एडजेस्टेबल सीट (Deluxe Adjustable Seat) संग उठा हुआ प्लेटफार्म (Platform) है जो बेहतर आराम प्रदान करता है।
- कृषि (Agriculture) व वाणिज्य (Commercial) कार्यों के लिए यह उपयुक्त ट्रैक्टर है।
ट्रैक्टर के बारे मे और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे MF 1035 di mahashakti
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें